Y-3023 (दूनागिरी)
- इसे 15 जुलाई 2022 को लांच किया गया
- P–17a फ्रीगेट्स श्रेणी के इस पोत का नाम दूनागिरी है
- इसका नाम उत्तराखंड राज्य की पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है
- इसको कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एवं इंजीनियरिंग लिमिटेड से हुगली नदी में लांच किया गया
- इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे
P–17a फ्रिगेट – दूनागिरी क्या है?
- यह P–17a फ्रिगेट(शिवालिक) श्रेणी का चौथा पोत है
- यह संशोधित स्टेल्थ टीचर उन्नत हथियार और सेंसर तथा प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है
- दूनागिरी, पूर्ववर्ती दूनागिरी (लिएंडर) श्रेणी के ASW फ्रिगेट का संशोधित रुप है
- लिएंडर श्रेणी के इस फ्रिगेट ने 5 मई 1977 से 20 अक्टूबर 2010 तक (33 वर्ष तक) अपनी सेवाएं दी
अन्य जानकारी –
- P–17a पोतों का डिजाइन भारती नौसेना के डायरेक्टर ऑफ नेवल डिजाइन DND द्वारा स्वदेशी रुप से तैयार किया गया है
- DND भारती नेवी का एक प्रमुख संगठन है
- यह पनडुब्बियों और उनके डिजाइन के लिए देश का एकमात्र ऐसा संगठन है
हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !