त्रिपुरी संकट (1939)

 

त्रिपुरी संकट (1939)

  • 1938 में कांग्रेस का अधिवेशन हरिपुरा में आयोजित किया गया जिसमें सुभाषचंद्र बोस अध्यक्ष चुने गए।
  • इसके पश्चात् 1939 में कांग्रेस का त्रिपुरी में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया।
  • इस अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस गांधी जी के समर्थक उम्मीदवार पट्टाभि सीतारमैया को हराकर दूसरी बार अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे।
  • इस चुनाव के बाद अध्यक्ष को अपनी कार्यसमिति में सदस्यों की नियुक्ति करने के लिये गांधी जी द्वारा सुझाव लेना था किंतु गांधी जी ने सुझाव देने से इनकार कर दिया।
  • अंतिम रूप से सुभाषचंद्र बोस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के पश्चात् राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के पश्चात् मई, 1939 में फॉरवर्ड ब्लॉक नामक पार्टी की स्थापना कर ली।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

Leave a comment