- असहयोग आंदोलन की विफलता के पश्चात् जनवरी 1923 में इलाहाबाद में सी.आर. दास एवं मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी की स्थापना कर ली।
- सी.आर. दास इसके अध्यक्ष एवं मोतीलाल नेहरू महामंत्री बनाए गए।
- एन. सी केलकर तथा श्रीनिवास अयंगर स्वराज पार्टी से संबंधित अन्य प्रमुख नेता थे।
- स्वराजियों ने चुनाव में भाग लिया तथा 1925 में वे विठ्ठलभाई पटेल को सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली का अध्यक्ष निर्वाचित कराने में सफल हुए।