भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) किसका अध्ययन है?

पृथ्वी की आंतरिक संरचना (भू-आकृति विज्ञान)

  • पृथ्वी का आयु निर्धारण रेडियोमेट्रिक काल निर्धारण द्वारा होता है।
  • पृथ्वी के आंतरिक भाग की जानकारी भूकंपीय तरंगों के आचरण, ज्वालामुखी उद्गार एवं उल्काओं से मिले प्रमाण के आधार पर प्राप्त होती है।
  • भूकंपीय तरंगों के अध्ययन के आधार पर पृथ्वी की आंतरिक संरचना को तीन भागों में विभक्त किया जाता है- भू-पर्पटी, मैंटल तथा क्रोड ।

पृथ्वी की आंतरिक संरचना

  1. भूपर्पटी (Crust) – गहराई 0-30km, आयतन-0.5%, द्रव्यमान-0.2%, घनत्व-2.7-3 ग्राम/घनcm

2.प्रावार (mantle) – गहराई 30 से 2900km, आयतन- 83.5%, द्रव्यमान- 67.8%, घनत्व- 3 से 5.5 ग्राम/घनcm

3.क्रोड (Core)- गहराई- 2900 से 6371km, आयतन- 16%, द्रव्यमान- 32%, घनत्व- 10 से 14 ग्राम/घनcm

लिथोस्फियर (Lithosphere):

  • भू-पृष्ठ तथा मैंटल के ऊपरी ठोस भाग को मिला कर बनने वाले पृथ्वी के ठोस बाहरी भाग को लिथोस्फियर कहते हैं। लिथोस्फियर के ऊपर वायुमंडल तथा नीचे एस्थेनोस्फियर विद्यमान है।

एस्थेनोस्फियर (Asthenosphere):

  • लिथोस्फियर के नीचे स्थित मैंटल की ऊपरी कमज़ोर परत जो लिथोस्फियर से ज़्यादा गर्म एवं तरलहोती है।
  • ऐस्थेनोस्फियर में ही संवहनी धाराओं का निर्माण होता है तथा इसकी अर्द्ध-तरल अवस्था के कारण ही इस पर प्लेट विवर्तनिक गति संभव हो पाती है।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

चट्टानों के प्रकार (भू-आकृति विज्ञान)

आग्नेय चट्टानें (Igneous Rocks)

  • इनकी रचना तप्त एवं तरल मैग्मा के शीतल होने से होती है। येचट्टानें रवादार परतविहीन तथा कठोर होती हैं।
  • इनमें जीवाश्म का अभाव होता है तथा धात्विक व अधात्विक खनिजों की प्रधानता होती है। ग्रेनाइट, गैब्रो, बेसाल्ट आदि प्रमुख आग्नेय चट्टानें हैं।
  • भू-पर्पटी का 90% भाग इन्हीं से बना है।

अवसादी चट्टानें (Sedimentary Rocks)

  • इनमें व्यवस्थित परतें पाई जाती हैं, जीवाश्म पाए जाते हैं तथा धात्विक खनिजों का अभाव होता हैं। खनिज तेल इन्हीं चट्टानों से प्राप्त होते हैं।
  • बलुआ पत्थर, कांग्लोमेरेट, चूना पत्थर, डोलोमाइट, शेल, कोयला आदि अवसादी चट्टानों के उदाहरण हैं।

रूपांतरित चट्टानें (Metamorphic Rocks)

  • अत्यधिक ताप अथवा दाब के कारण चट्टानों के घनत्व, कठोरता, बनावट, रंग तथा खनिजों की संरचना में पूर्ण या आंशिक परिवर्तन होता में है। इन परिवर्तनों के फलस्वरूप रूपांतरित या कायांतरित चट्टानें निर्मित होती हैं।

चट्टानों में रूपांतरण

मूल चट्टान रूपांतरित चट्टान
आग्नेय

 

ग्रेनाइट, बेसाल्ट, गैब्रो नीस, ऐम्फीबोलाइट, ग्रीन स्टोन,

सर्पेनटाइनाइट

अवसादी बलुआ पत्थर, चूना

पत्थर, कोयला, शेल

क्वार्टजाइट, संगमरमर, ग्रेफाइट, स्लेट
रूपांतरित स्लेट फाइलाइट

Leave a comment