Tata ने देश को दिया तोहफा, सेना में शामिल हुआ स्वदेशी QRFV

TATA QRFV
Quick Reaction Fighting Vehicle

खबरों में क्यों है?

  • हाल ही में TATA ने 4×4 इंजन वाला एक बख्तरबंद आर्म्ड व्हीकल बनाया है।
  • TATA ने इसका नाम  QRFV (Quick Reaction Fighting Vehicle)रखा है|
  • यह एक गेम चेंजर साबित होने वाला है।

इसकी जरूरत क्यों पड़ी?

  • तकरीबन 2 साल पहले बलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी ।
  • उस समय चाइना के पास यह बख्तरबंद गाड़ी थी ।
  • जिससे उनके ज्यादा से ज्यादा सैनिक वहां पर जल्दी पहुंच गए थे और हमारे कुछ ही सैनिकों वहां पर मौजूद थे।
  • उस समय हमारे पास यह गाड़ी नहीं थी जिसकी वजह से हमारे सैनिकों को वहां पहुंचने में समय लगा था।
  • जिसकी वजह से हमारे कई सैनिक शहीद हो गए थे।
  • फिर भी हमारे सैनिकों ने उनका डट कर मुकाबला किया था।
  • इसी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए हमे इस गाड़ी की जरूरत पड़ी।
  • इस गाड़ी को बनाने के लिए TATA group आगे आया था।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

इसकी क्या खासियत है?

साइज–

  • इसकी साइज पर बात करें तो यहां 21 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है।

वजन

  • यह 14 टन वजनीय है और साथ ही 2 टन का पेलोड ले जा सकता है ।
  • यानी यह अपने साथ 2 टन हथियार ले जा सकता है।

 इंजन–

  • इसमें 240 HP का इंजन 6 गियर के साथ लगा है।
  • यह 4×4 है यानी इसके चारों चक्के के इंजन से चलेंगे।
  •  जिसे आप फोर व्हील ड्राइव भी कहते हैं।
  • जिस वजह से यह किसी भी उबड़ खाबड़ रास्ते पर आसानी से चल सकता है।

स्पीड–

  • इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

टायर–

  • बॉर्डर के क्षेत्र में सड़कें इतनी अच्छी नहीं होती हैं ।
  • इसलिए टायर फटने का डर रहता है ।
  • इसमें एक स्पेयर टायर भी दिया गया है।
  • इसमें जो टायर प्रयोग किया गया है वह रन फ्लैट टायर है ।
  • इस टायर की खासियत यह है कि यदि पंचर भी हो गया तो इस पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • इस टायर का जो साइड वाल है वह बहुत हार्ड होता है।

सुरक्षा

  • सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो इसे माइन प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ बनाया गया है ।
  • जिससे इसमें बैठे सैनिकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब ब्लास्ट के बाद जहरीली गैस निकलती है जिससे सैनिक की मौत भी हो सकती है इस गैस से बचने के लिए मास्क को लगाना पड़ता है। 
  • हर समय सैनिक मास्क नहीं लगा सकता इसलिए से बचने के लिए इसमें एक एयर फिल्टर लगा है ।
  • जिससे इसमें बैठे सैनिक पर जहरीली गैस का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
  • इसे बुलेट प्रूफ बनाया गया है यदि इस पर 10 मीटर की दूरी से 90 डिग्री पर गोली आती है तो तब पर भी इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • इसे बायलिस्टिक मटेरियल से बनाया गया है ।
  • इसके पीछे का जो हिस्सा है जहां सैनिक बैठते हैं वह सिंगल मटेरियल सीट से बना है जो इसे और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करता है।

फायरिंग पॉइंट–

  • इसमें 10 फायरिंग पॉइंट दिए गए।
  • साथ ही ऊपर एक मशीन गन दिया गया है जो कि 360 डिग्री घूमता है ।
  • गोलियों से बचने के लिए इसमें एक कवर प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

जगह

  • इसके अंदर 14 सैनिकों के बैठने के लिए जगह है ।
  • साथ ही साथ इसका दरवाजा पीछे की तरफ खुलता है।
  • जिससे सैनिकों को उतरने और अपनी पोजीशन लेने में आसानी होती है।

 तकनीकी का प्रयोग–

  • इसमें सैटलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें थर्मल कैमरा दिया गया है ।
  • इस कैमरे की खासियत यह है कि यह आदमी को नहीं बल्कि टेंपरेचर को देखता है ।
  • जिससे कोई दुश्मन कहीं भी छिपा रहे आसानी से पकड़ लेता है ।
  • इसे जहां पर टेंपरेचर दिखेगा वहां पर सफेद कर देता है ।
  • जिससे टारगेट बनाने में आसानी होती है ।
  • साथ ही साथ इसमें रात के लिए नाइट विजन कैमरा दिया गया है।

QRFV की क्या स्थिति है ?

  • टाटा ने इसका बहुत बड़े पैमाने पर पुणे की फैक्ट्री से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है ।
  • टाटा ने इसकी डिलीवरी गलवान घाटी में कर दी है।
  • साथ ही साथ टाटा ने इसका एक्सपोर्ट भी शुरू कर दिया है।

Leave a comment