प्रारूप समिति (Drafting Committee)

  • बी. आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित प्रारूप समिति (Drafting Committee), संविधान सभा की सबसे विशिष्ट समितियों में शामिल थी।
  • इसका गठन 29 अगस्त, 1947 को हुआ था तथा इसमें 7 सदस्य थे। इसकी प्रमुख जिम्मेदारी संविधान सभा का प्रारूप निर्धारित करना था।
  • संविधान सभा में डॉ. अंबेडकर का निर्वाचन बंगाल प्रांत से हुआ था, लेकिन विभाजन के कारण वह क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान में चला गया।
  • इसीलिये डॉ. अंबेडकर का पुनः निर्वाचन बंबई से हुआ।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

प्रारूप समिति के सदस्य

  1. डॉ. बी. आर. अंबेडकर (अध्यक्ष)
  2. एन. गोपालस्वामी आयंगर
  3. अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
  4. डॉ. के. एम. मुंशी
  5. सैय्यद मोहम्मद सादुल्ला
  6. एन. माधव राव (इन्होंने बी.एल. मित्र की जगह ली, क्योंकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से त्याग-पत्र दे दिया था।)
  7. टी.टी. कृष्णमाचारी (1948 में डी.पी. खेतान की मृत्यु के पश्चात्)

हमारी सामान्य ज्ञान की 14000+प्रश्नों की बेहतरीन e-BOOK खरीदने के लिए क्लिक करें |

Leave a comment