प्रांतीय चुनाव एवं मंत्रिमंडल का गठन (1937)

 

प्रांतीय चुनाव एवं मंत्रिमंडल का गठन (1937)

  • 1936 के प्रारंभ में लखनऊ तथा इस वर्ष के अंतिम महीने में फैजपुर में कांग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस के सभी गुटों ने चुनाव में भाग लेने पर अपनी सहमति दे दी।
  • प्रांतीय विधानमंडल के इस चुनाव में कांग्रेस ने 5 प्रांतों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया।
  • ये 5 प्रांत थे- मद्रास, संयुक्त प्रांत, मध्य प्रांत, बिहार एवं उड़ीसा
  • जुलाई 1937 में कांग्रेस ने 6 प्रांतों में अपनी सरकार गठित की।
  • ये प्रांत थे- मद्रास, संयुक्त प्रांत, मध्य प्रांत, बिहार, उड़ीसा एवं बंबई।
  • पंजाब प्रांत में मुस्लिम लीग तथा यूनियनिस्ट पार्टी ने मिलकर संयुक्त रूप से सरकार का गठन किया
  • तथा बंगाल में कृषक प्रजा पार्टी एवं मुस्लिम लीग ने मिलकर सरकार बनाई।
  • आगे चलकर पश्चिमोत्तर प्रांत एवं असम में भी कांग्रेस ने मंत्रिमंडल का गठन किया।
  • इस तरह कांग्रेस पार्टी 11 में से 8 प्रांतों में सरकार चला रही थी।
  • द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीयों की स्वीकृति के बिना ब्रिटेन द्वारा भारत को शामिल किये जाने के विरोध में अक्तूबर 1939 में (शासन के 28 माह पश्चात्) कांग्रेसी मंत्रिमंडलों ने त्यागपत्र दे दिया।
  • कांग्रेस मंत्रिमंडल के त्यागपत्र देने के पश्चात् भीमराव अंबेडकर तथा मुस्लिम लीग ने मिलकर 22 दिसंबर, 1939 को मुक्ति दिवस मनाया।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

Leave a comment