किसान सभा

किसान सभा

  • फरवरी 1918 में गौरीशंकर मिश्र, इंद्रनारायण द्विवेदी तथा मदन मोहन मालवीय के प्रयासों से ‘उत्तर प्रदेश किसान सभा’ का गठन हुआ।
  • 17 अक्तूबर, 1920 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ‘अवध किसान सभा’ का गठन किया गया।
  • अवध किसान सभा से जुड़े महत्त्वपूर्ण नेताओं में गौरीशंकर मिश्र, जवाहर लाल नेहरू, माताबदल पांडे, बाबा रामचंद्र, देवनारायण पांडे तथा केदारनाथ थे।
  • 1921-22 में हरदोई, बहराइच तथा सीतापुर में किसान आंदोलन एका आंदोलन के रूप में चला।
  • एका आंदोलन से जुड़े किसानों की मुख्य शिकायत लगान में बढ़ोतरी तथा उपज के रूप में लगान वसूल करने की प्रथा को लेकर थी।
  • मदारी पासी इस आंदोलन से संबंधित था।
  • गुजरात राज्य के सूरत जिले के बारदोली तालुका में किसानों द्वारा लगान न अदा करने से संबंधित आंदोलन चलाया गया।
  • बारदोली सत्याग्रह की सफलता के पश्चात् वल्लभ भाई पटेल को वहाँ की महिलाओं द्वारा ‘सरदार’ की उपाधि दी गई।
  • यह उपाधि महिलाओं की तरफ से गांधी जी द्वारा प्रदान की गई थी।
  • 1936 में अखिल भारतीय किसान सभा का गठन (लखनऊ) किया गया।
  • इसके अध्यक्ष स्वामी सहजानंद तथा महासचिव एन. जी. रंगा थे।
  • एन.जी. रंगा आंध्र प्रदेश के किसान आंदोलन के अगुवा भी थे।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

हमारी सामान्य ज्ञान की 14000+प्रश्नों की बेहतरीन e-BOOK खरीदने के लिए क्लिक करें |

Leave a comment