- 1781 में वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में मदरसा की स्थापना की।
- 1791 में हिंदू कानून एवं दर्शन के अध्ययन के लिये जोनाथन डंकन ने वाराणसी में एक संस्कृत कॉलेज की स्थापना की।
- 1813 के चार्टर एक्ट में भारतीय विद्वानों एवं भारत में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिये प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव लाया गया।
- 1835 में लॉर्ड मेकॉले ने अपने प्रसिद्ध आलोक पत्र (Minute) में अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की अनुशंसा की तथा सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए 1835 में अंग्रेज़ी को शिक्षा का माध्यम बनाया।
आयोग/समिति | महत्त्वपूर्ण तथ्य |
चार्ल्स वुड समिति (1854) | ‘भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा’
श्रेणीबद्ध विद्यालय-प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च विद्यालय महिला शिक्षा को प्रोत्साहन |
हंटर कमीशन (1882) | प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा से संबंधित |
रेले कमीशन (1902) | विश्वविद्यालयी शिक्षा से संबंधित |
सैडलर कमीशन(1917-1919) | दो भारतीय सदस्य- आशुतोष मुखर्जी, ज़िआउद्दीन अहमद
विश्वविद्यालय से संबंधित |
हार्टोग कमेटी (1929) | प्राथमिक शिक्षा से संबंधित |
हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !
- बुनियादी शिक्षा का विचार सबसे पहले महात्मा गांधी ने अपनी वर्धा योजना (1937) में प्रस्तुत किया था।