आकाशगंगा
- एक आकाशगंगा के निर्माण की शुरुआत हाइड्रोजन गैस से बने विशाल बादल के संचयन से होती है जिसे निहारिका कहते है।
- ब्रह्मांड में पाए जाने वाले तारों, ग्रहों, उपग्रहों आदि के जमाव (पुंज) को आकाश गंगा कहते हैं।
- आकाशगंगा ‘मंदाकिनी’ को सबसे पहले गैलीलियो ने टेलिस्कोप की सहायता से देखा था।
- ब्रह्मांड में आकाशगंगा की दीर्घ वृत्ताकर (Elliptical), सर्पिल (Spiral) तथा अव्यवस्थित (Irregular) प्रकार की आकृतियाँ पहचानी गई हैं
- हमारी आकाशगंगा दुग्ध मेखला/मंदाकिनी (Milky Way) सर्पिल आकृति की है।
हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !