महत्त्वपूर्ण वित्तीय संस्थाएँ

भारतीय औद्योगिक वित्त निगम लिमिटेड (IFCI)

  • इसकी स्थापना वर्ष 1948 में इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक्ट, 1948 के तहत हुई थी।
  • वर्ष 1993 में इसे कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया गया
  • जिसका प्रमुख उद्देश्य औद्यागिक और अवस्थापना सुविधाओं के क्षेत्र को दीर्घकालिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करना है।
  • इसका रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में है।

भारतीय औद्योगिक शाखा एवं निवेश निगम लिमिटेड (ICICI)

icici

  • इसकी स्थापना 5 जनवरी, 1955 में विश्व बैंक, भारत सरकार तथा भारतीय उद्योग के प्रतिनिधियों की पहल पर की गई थी।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय उद्योगों को मध्यम तथा दीर्घकालिक अवधि का वित्त पोषण प्रदान करना है।
  • 1990 के दशक से ICICI ने अन्य विभिन्न प्रकार के बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर दिया।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में तथा रजिस्टर्ड ऑफिस बड़ोदरा में है।

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM Bank)

  • इसकी स्थापना वर्ष 1982 में देश के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वस्तुओं
  • तथा सेवाओं के निर्यात तथा आयात में लगे संस्थानों के कार्यों में समन्वय के लिये मुख्य वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करने
  • तथा निर्यातकों एवं आयातकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिये की गई है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है।

राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB)

  • इसकी स्थापना डॉ. सी रंगराजन समिति की सिफारिश पर 9 जुलाई, 1988 को देश में आवास संबंधी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गई।
  • यह RBI का एक अनुषंगी संस्थान है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)

  • इसकी स्थापना देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध  कराने के लिये 12 जुलाई, 1982 को की गई।
  • ‘नाबार्ड’ ग्रामीण ऋण तथा सहकारी बैंकों आदि को पुनर्वित्त की सुविधा प्रदान करता है
  • तथा स्वयं का वित्त पोषण विश्व बैंक, भारत सरकार तथा अन्य एजेंसियों से प्राप्त करता है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)

  • पूर्णतः स्वायत्त संस्था के रूप में ‘सिडबी’ की स्थापना 2 अप्रैल, 1990 को अति लघु ,लघु तथा मँझोले उद्योगों के वित्तीयन, प्रोत्साहन तथा विकास के लिये की गई।
  • इस हेतु यह राज्य वित्त निगमों, वाणिज्यिक बैंकों, राज्य औद्योगिक विकास निगमों को वित्त उपलब्ध कराता है।
  • इसका मुख्यालय लखनऊ में है।

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक लि.(IDBI Ltd.)

  • इसकी स्थापना 1 जुलाई, 1964 को देश के औद्योगिक क्षेत्र को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये की गई थी।
  • 1 अक्तूबर, 2004 से यह एक वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य कर रहा है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC)

  • विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत गांधी नगर (गुजरात) में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के एक भाग के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र की स्थापना की गई है।
  • IFSC एक ऐसा अधिकार क्षेत्र है जो निवासियों तथा गैर-निवासियों को विश्व स्तर की वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)

  • दिसंबर 2008 में स्थापित भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के लिये यह एक अंब्रेला संगठन है।
  • इसका उद्देश्य देश में भुगतान सेवा प्रदान करने के लिये एक वृहद् बुनियादी ढाँचे का निर्माण करना है।
  • इसका रजिस्टर्ड कार्यालय मुंबई में है।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

मुद्रा (Micro Units Development and Refinance Agency Limited- MUDRA)

  • यह कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत मार्च 2015 में एक कंपनी के रूप में तथा एक गैर-बैंकिंग वित्त संस्थान के रूप में 7 अप्रैल, 2015 को रजिस्टर्ड हुआ।
  • इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय संस्थाओं को पुनर्वित्त के रूप में वित्तीय सहायता सहित विभिन्न समर्थनों को विस्तारित कर देश में सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र का विकास करना है।

भारत में प्रतिभूति मुद्रण और सिक्कों का उत्पादन

इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक यह विश्व के गिने-चुने तथा भारत की एकमात्र औद्यौगिक इकाई है जहाँ पासपोर्ट, वीज़ा, डाक टिकट, पोस्टकार्ड, राजकोषीय व राजस्व तथा गैर-न्यायिक स्टांप पेपर का मुद्रण किया जाता है।
करेंसी नोट प्रेस, नासिक यहाँ उच्च सुरक्षा मानकों वाले बैंक नोट की छपाई का कार्य होता है। पहले यहाँ अन्य देशों, जैसे- नेपाल,  बांग्लादेश, इराक के बैंक नोटों की छपाई का कार्य भी किया जाता था।
बैंक नोट प्रेस, देवास यहाँ उच्च सुरक्षा मानकों वाले विभिन्न मूल्य वर्ग के बैंक नोट छापने का कार्य होता है। यहाँ बैंक नोट में प्रयुक्त होने वाली स्याही का भी उत्पादन होता है।
सिक्योरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद करेंसी नोट के कागज़ तथा नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर में प्रयोग होने वाले कागज़ का उत्पादन होता है।
सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस, हैदराबाद डाक लेखन सामग्री तथा केंद्रीय उत्पादन शुल्क स्टांप तथा अन्य गैर-न्यायिक स्टांप पेपर इत्यादि का उत्पादन होता है।

टकसाल (Mint)

  • सिक्कों का उत्पादन, सोने-चांदी की परख तथा तमगों के उत्पादन के लिये मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा में टकसालें स्थित हैं।

Leave a comment