- बी. आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित प्रारूप समिति (Drafting Committee), संविधान सभा की सबसे विशिष्ट समितियों में शामिल थी।
- इसका गठन 29 अगस्त, 1947 को हुआ था तथा इसमें 7 सदस्य थे। इसकी प्रमुख जिम्मेदारी संविधान सभा का प्रारूप निर्धारित करना था।
- संविधान सभा में डॉ. अंबेडकर का निर्वाचन बंगाल प्रांत से हुआ था, लेकिन विभाजन के कारण वह क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान में चला गया।
- इसीलिये डॉ. अंबेडकर का पुनः निर्वाचन बंबई से हुआ।
हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !
प्रारूप समिति के सदस्य
- डॉ. बी. आर. अंबेडकर (अध्यक्ष)
- एन. गोपालस्वामी आयंगर
- अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
- डॉ. के. एम. मुंशी
- सैय्यद मोहम्मद सादुल्ला
- एन. माधव राव (इन्होंने बी.एल. मित्र की जगह ली, क्योंकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से त्याग-पत्र दे दिया था।)
- टी.टी. कृष्णमाचारी (1948 में डी.पी. खेतान की मृत्यु के पश्चात्)
हमारी सामान्य ज्ञान की 14000+प्रश्नों की बेहतरीन e-BOOK खरीदने के लिए क्लिक करें |