नगरपालिकाएँ (municipalities)

  • ’74वें संविधान संशोधन’ द्वारा संविधान में भाग-9क जोड़ा गया, जिसका शीर्षक है- ।
  • इसमें अनुच्छेद-243P से अनुच्छेद 243ZG तक शामिल हैं।
  • इसके अलावा इसी संशोधन द्वारा संविधान में 12वीं अनुसूची भी जोड़ी गई, जिसमें नगरपालिकाओं (municipalities) के लिये निर्दिष्ट 18 विषयों की सूची दी गई है।
  •  अनुच्छेद-243Q के अंतर्गत नगरपालिकाओं के तीन स्तरों की चर्चा की गई है
    • नगर पंचायत: यह संक्रमणशील क्षेत्रों में गठित की जाती है।
    • नगरपालिका परिषद् इन्हें छोटे शहरों में गठित किया जाता है।
    • नगर निगमः इनका गठन बड़े शहरों या महानगरों में किया जाता है।
    • भारतीय संविधान के अनुच्छेद- 243 ZJ के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या 21 हो सकती है।

हमारा YouTube Channel, Shubiclasses अभी Subscribe करें !

Leave a comment